Happy New Year - 2025

महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु आवेदन पत्र

 संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के अंतर्गत पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा 2024 हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं

आवेदन पत्र भरने की तिथि 09.01.2025 से 23.01.2025 तक
संभावित परीक्षा दिनांक
28 फरवरी 2025 से प्रारंभ


ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी

अभ्यर्थियों के लिए रिपोटिंग समय

प्रात: 07:00 से प्रातः 08:00 बजे तक

दोपहर 12:30 से दोपहर 01:30 बजे तक

आवेदन पत्र भरने की प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश :-

आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 09.01.2025 से 28.01.2025 तक

प्रात: 09:00 से 12:00 बजे तक (03 घंटे)

दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक (03 घंटे)




1. परीक्षा के नियम, विभागवार रिक्त पदों की आरक्षण तालिकाएं एवं परीक्षा संचालन नियम से संबंधित विस्तृत नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों/ जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे।

2. वेबसाइट www.esb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है।

3. संभावित परीक्षा शहर- बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन।

4. परीक्षा शुल्क

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग ई.डब्ल्यू.एस. एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए

ऑनलाइन आवेदन- कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क

अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क

विशेष निर्देश :

1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।

रु. 500/-

रु. 250/-

रु. 60/-

रु. 20/-

2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए. आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यपित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।

3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड ई-आधार कार्ड की छायाप्रति आधार नंबर आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है।

4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है, वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें।

5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।

6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, डिजिटल घड़ी, नकल पर्चा एवं sun glasses (घूप का चश्मा) आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।

7. ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।

8. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मण्डल वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।



ADHIK JANKARI KE LIYE NICHE COMMENT Kare

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!