Happy New Year - 2025

खिलौना कारोबार - Toys Business in india

 खिलौना कारोबार से जुड़ी कुछ  बातें- 

  • खिलौने का कारोबार अल्पावधि और दीर्घावधि दोनों में फ़ायदेमंद हो सकता है. 
  • खिलौने बेचने में लाभ मार्जिन सालाना 25% से 30% के बीच हो सकता है. 
  • खिलौनों की मांग और आपूर्ति लगातार बनी रहती है

खिलौना निर्माण व्यवसाय स्थापित करने में पहला कदम व्यापक बाजार अनुसंधान करना है। मौजूदा बाजार के रुझान, उपभोक्ता वरीयताओं और विभिन्न प्रकार के खिलौनों की मांग को समझें। आयु वर्ग के अनुसार अपने लक्षित दर्शकों की पहचान करें और उनकी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं का मूल्यांकन करें।


खिलौने की दुकान (Toy Store) क्यो खोलना चाहिए?

खिलौने की दुकान (Toy Shop) खोलने के कही सारे फायदे है। सबसे पहला फायदा यह है की आप कम निवेश मे ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर सकते है। यह व्यवसाय 12 महीने चलने वाला व्यवसाय मे से एक है जो किसी भी परिस्थिति मे रुक नहीं सकता। खिलौने कल के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण साधन है। खिलौने बच्चे को आनंदित रखता है। खिलौने के बिजनेस के लिए किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं है। खिलौने की दुकान भविष्य मे भी चलती रहेगी, जैसे दुनिया मे बच्चो की कमी नहीं पड़नेवाली इसी तरह खिलौने की भी कभी कमी नहीं पड़ने वाली।  




















खिलौने की दुकान (Toy Store) के लिए इनवेस्टमेंट 

किसी भी व्यापार के लिए छोटा या फिर बड़ा इनवेस्टमेंट तो करना ही पड़ता है। लेकिन बिना प्लानिंग के इनवेस्टमेंट करने से आप कर्ज मे डूब सकते है या फिर नुकसान मे डूब सकते है। इसलिए आप जमा पूंजी का आदा हिस्सा या फिर 70 प्रतिशत हिस्सा अपने व्यवसाय मे लगाए, बाकी के 30 प्रतिशत अपने पास जमा रखे ताकि कठिन परिस्थिति मे काम आए। 

शॉप खोलने के लिए आपको कमरे की आवश्यकता होगी जो आप किराए पर या खरीद कर ले सकते है। खरीदने पर कीमत के हिसाब से लागत लग सकती है। यदि किराए पर लेते है तो 5000 से 20000 तक का महीने का किराया देना पद सकता है, हालाकी यह अपने विस्तार पर आधारित है। खिलौने खरीदने, कामदार रखने, फ़र्निचर करवाने, दुकान की मार्केटिंग करने, तथा जरूरी साधन सामग्री को मिलाके 100000 से 500000 तक का खर्चा लग सकता है। 

यह तो एक छोटी खिलौने की दुकान का अंदाजीत खर्चा है लेकिन आप किस प्रकार के खिलौने बेच रहे है उस पर निर्भर करता है। आज एक खिलौना 50 रुपये से लेकर 100000 रूपये तक का मिल सकता है। लेकिन हमारी सलाह है की शुरुआत के लिए कम इनवेस्टमेंट वाले खिलौने खरीदे।  



अपनी दुकान के लिए खिलौने कहाँ से लाएं?

अगर आप खिलौनों की दुकान चलाने के लिए तैयार है तो इनवेस्टमेंट के बाद बात आती है माल की। अपनी स्टोर के लिए माल यानि खिलौने कहासे लाये तो हमने यहां कुछ उपाय दिए हैं जिनसे आप अपनी खिलौने की दुकान (Toy Store) के लिए खिलौने प्राप्त कर सकते हैं:

स्थानीय खिलौने निर्माता: आप अपने शहर या नजदीकी क्षेत्र में कोई खिलौने बना रहा है तो आप उनका संपर्क कर सकते हैं। वहाँ आपको अच्छे गुणवत्ता वाले खिलौने मिल सकते है।

बड़े थोक विक्रेता: यदि आप बड़े पैमाने पर खिलौने खरीदना चाहते हैं, तो बड़े थोक खिलौने विक्रेताओं से मिलकर बात कर सकते है और एक अच्छे डिस्काउंट के साथ खिलौने खरीद सकते हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट्स: यदि आप ऑनलाइन ख़रीदारी करना जानते है तो आपके दुकान मे डिमांड है ऐसे खिलौने ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते है। कुछ ई-कॉमर्स वैबसाइट अच्छे डिस्काउंट के साथ और अलग अलग तकनीकी के साथ खिलौने बेच रहे है। यह तरीका अपने सभी खिलोनों की डिमांड को पूरा कर सकता है। 

खुद के व्यवसायों के साथ संबंध : यदि आप अपने शहर में खिलौनों की दुकान चलाने वाले है तो अन्य खिलौने बेचनेवाले व्यापारियो से संबंध बनाकर उनसे भागीदारी करके जरूरी खिलौने की डिमांड पूरी कर सकते हैं।

होलसेल में खिलौने खरीदने के लिये नीचे कमेंट करें
और हमारे सोशल मीडिया के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!