समूह-1 उपसमूह-1 एवं समूह-2 उपसमूह 1 हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2024 हेतु आवेदन पत्र
आमंत्रित किये जाते हैं
आवेदन पत्र भरने की तिथि 01/03/2025 से 15/03/2025 तक
ऑनलाइन परीक्षा पद्धति समय सारणी
आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 01/03/2025 से 20/03/2025 तक
संभावित परीक्षा दिनाँक
25 अप्रैल 2025 से
प्रारंभ
परीक्षा की पाली
प्रथम
द्वितीय
अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
प्रातः 07:00 से प्रातः 8:00 बजे तक
दोपहर 01:00 से दोपहर 02:00 बजे तक
उत्तर अंकित का समय
प्रातः 09:00 से 12:00 बजे तक (03 घंटे)
दोपहर 02:30 से 05:30 बजे तक (03 घंटे)
आवेदन पत्र भरने की प्रकिया एवं महत्वपूर्ण निर्देश :-
1. परीक्षा के नियम, विभागवार रिक्त पदों की आरक्षण तालिकाएं एवं परीक्षा संचालन नियम से संबंधित विस्तृत नियमपुस्तिका मण्डल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें उल्लेखित समस्त नियमों / जानकारी का अध्ययन करके ही आवेदन पत्र भरा जावे।
2. वेबसाइट www.esb.mponline.gov.in के माध्यम से आवेदन पत्र भरा जा सकता है।
3. संभावित परीक्षा शहर- बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन।
4. परीक्षा शुल्क *
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए
रू 500/-
रु 250/-
केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग/ ई.डब्ल्यू.एस. एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिए
ऑनलाइन आवेदन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एम.पी. ऑनलाइन का पोर्टल शुक्ल
रु 60/-
अतिरिक्त रजिस्टर्ड सिटिजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क
रू20/-
विशेष निर्देश
1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, में से काई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यपित (Verify) होने पर ही ई आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड/ई आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है।
4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक हैं वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस यथा मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल्स, डिजीटल घड़ी, नकल पर्चा एवं sun glasses (धूप का चश्मा) आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
7. ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
B. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मण्डल वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
8. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी।
10. आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नही किया जाकर नियुक्ति प्रकिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कंम्प्यूटर आधारित (Online) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णतः प्रावधिक (Provisional) होगी।
नोट- परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु मण्डल की बेबसाइट पर परीक्षा की नियम पुस्तिका माह फरवरी 2025 में अपलोड की जावेगी।
Official Website - Click Here
Applications are invited for Combined Recruitment Examination 2024 for Group-1 Sub-Group-1 and Group-2 Sub-Group-1
Date of filling the application form 01/03/2025 to 15/03/2025
Online Exam Mode Time Table
Date of correction in application form 01/03/2025 to 20/03/2025
Tentative Exam Date
25th April 2025
Commencement
Exam Shift
First
Second
Reporting Time for Candidates
07:00 AM to 8:00 AM
01:00 PM to 02:00 PM
Answer Marking Time
09:00 AM to 12:00 PM (03 Hours)
02:30 PM to 05:30 PM Till 12:00 PM (03 hours)
Process of filling the application form and important instructions :-
1. Detailed rule booklet related to exam rules, department wise reservation tables of vacant posts and exam conducting rules will be available on the Board's website www.esb.mp.gov.in, in which application form should be filled only after studying all the rules / information mentioned.
2. Application form can be filled through the website www.esb.mponline.gov.in.
3. Probable exam cities - Balaghat, Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur, Khandwa, Neemuch, Ratlam, Rewa, Sagar,