वित्त विभाग निर्देश के अनुसार विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (IFMIS) के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है एवं वेतन भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से किया जाना है.
विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार IFMS Samagra ID Linking का दायित्व शासकीय सेवक का रहेगा, इसके लिए शासकीय सेवक अपने Employee Code और पासवर्ड से IFMS पोर्टल पर लॉग इन कर HRMIS > E-Profile अंतर्गत दिए गए Samagra ID Linking आप्शन से स्वयं Samagra ID Linking कर सकते हैं.
Step 1 सबसे पहले अपने Employee Code और पासवर्ड से IFMS पोर्टल पर लॉग इन करना है.
Step 2 IFMS पोर्टल पर लॉग इन के बाद ओपन होने वाले पेज पर बाईं ओर दिए आप्शन HRMIS HOME पर क्लिक करना है. यहाँ आपको E-Profile अंतर्गत Samagra ID Linking आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है.
Samagra ID Linking के लिए Aadhar E-KYC आवश्यक - IFMS पोर्टल पर कर्मचारी प्रोफाइल में Samagra ID Linking के लिए समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी अनिवार्य है, यदि आपने समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी नहीं की है तो पहले समग्र पोर्टल से E-KYC करें.
Step 4 Validate पर क्लिक करने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा तथा OK करने पर समग्र के अनुसार कर्मचारी का नाम, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, जन्मतिथि आदि जानकारी प्रदर्शित होगी, जानकारी चेक कर आपको Verify OTP आप्शन पर क्लिक करना है.
Step 5 Verify OTP आप्शन पर क्लिक करने पर एक बॉक्स ओपन होगा यहाँ OTP दर्ज कर OK पर क्लिक करने पर सक्सेस का मैसेज आएगा.