Happy New Year - 2025

Shoes Wholesale in Madhya Pradesh, All india dilevery

 Shoes Wholesale in Bhopal, MP 


दोस्तों यहां आपको एक ऐसे व्यापार के बारे में बताया जा रहा है जिसे आप अपने घर से भी कर सकते है और वो भी बहुत ही कम इन्वेस्ट कर के







यह उपर दी गयी फोटो केवल सेम्पल फोटो है इसके अलावा हजारों प्रकार के श्ूाज आप होलसेल में ले सकते है जिन्हें आप अपने घर से ही सोशल मीडिया के माध्यम से बेच सकते हेै। और अच्छा पैसा कमा सकते है।


जूते-चप्पल का कारोबार शुरू करने के लिए, इन बातों का ध्यान रखा जा सकता है: 
  • बाज़ार में मांग और प्रतिस्पर्धा का अध्ययन करें.
  • उत्पाद डिजाइन और विकास करें.
  • उत्पादन के लिए वर्कशॉप या फ़ैक्ट्री स्थापित करें.
  • विपणन और ब्रैंडिंग के लिए रणनीति बनाएं.
  • वितरण नेटवर्क बनाएं.
  • ग्राहकों को अच्छी सेवा दें.
  • दुकान का इंटीरियर अच्छा रखें.
  • जूते-चप्पल को इस तरह रखें कि वे लोगों को आकर्षित करें.
  • बजट का ध्यान रखें.
  • यह तय करें कि किस तरह के ग्राहकों के लिए कारोबार शुरू करना है.
  • यह तय करें कि कारोबार खुद करना है या पार्टनरशिप में.
  • फ़ंडिंग की व्यवस्था करें.
  • स्टोरेज के लिए जगह का निर्धारण करें.

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले उसे प्लान करना बहुत ज़रूरी है. इस बिज़नेस में आपको इन बातों को ध्यान में रखना ज़रूरी है;

  • बिज़नेस शुरू करने में कितना होगा खर्चा
  • बिज़नेस के लिए लोकेशन
  • बिज़नेस में लगने वाला समय
  • बिज़नेस के लिए फंडिंग
  • दुकान शुरू करने के बाद कितने लोगों की मदद की पड़ेगी जरुरत

इन सब चीजों के आधार पर आप अपनी प्लानिंग करने के बाद ही बिज़नेस शुरू करें ताकि आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. यहां पर सबसे अहम आपका बजट भी है. उसकी के अनुसार आप लोकेशन और माल आदि की सप्लाई के बारे में फैसला ले सकता है. इसलिए आप सबसे पहले अपना बजट बना लें और उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी करें.


जूतों के टाइप का चुनाव

आजकल मार्किट में बहुत तरह के जूते मिलते हैं. हर एक फंक्शन और समय के लिए अलग अलग तरह के जूते लोग पहनते हैं. सबसे ज्यादा वैरायटी महिलाओं के जूतों में देखने को मिलती है.

इसलिए इस बिज़नेस में ज़रूरी है कि आप पहले की चुनाव कर लें कि आप कौनसे फुटवियर रखना चाहते हैं. आप चाहें तो केवल महिलायों के जूते की दुकान भी खोल सकते हैं या पुरुष या महिला दोनों के लिए स्टॉक रख सकते है. इसके अलावा स्पोर्ट्स आदि से जुड़े जूते भी आप अलग सेक्शन बना कर शॉप में रख सकते हैं. ऐसे कुछ आपने सोचा है तो पहले से उसका निर्धारण कर लें ताकि माल की सप्लाई में आपको आसानी रहे.


लोकेशन के अनुसार कस्टमर को पहचाने

किस भी बिज़नेस के लिए लोकेशन सबसे ज़रूरी चीज है. कभी कभी सब अच्छा होते हुए भी अगर लोकेशन सही नहीं है तो बिज़नेस नहीं चल पाता है.

जैसे कि पहले ही बताया गया है कि इस बिज़नेस में शुरूआती समय में आपको किसी तरह के लीगल प्रक्रिया की जरुरत नहीं है. इसलिए यहां पर आपके लिए सबसे जरूरी है एक बेहतर लोकेशन का चुनाव. उसके बाद आपको वहां के कस्टमर की पहचान करने की जरुरत है. आपको यह जानने की जरुरत है कि वहां पर लोगों की दिलचस्पी कैसे प्रोडक्ट्स में है.


मार्केटिंग है ज़रूरी

किसी भी बिज़नेस में मार्केटिंग काफी ज़रूरी होती है. ऐसे ही शू बिज़नेस में भी ज़रूरी है कि आप अच्छी तरह से मार्केटिंग करें. इसके लिए आप कुछ चीज जो कर सकते हैं;

  • न्यूज़पेपर में ऐड देकर
  • पम्पलेट आदि बाँट कर
  • सोशल मीडिया के जरिये
  • अपने जान पहचान के लोगों की मदद से

इन सब के हिसाब से आप मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं. साथ ही ध्यान रखें कि मार्केटिंग के लिए ऐसा तरीका अपनाएं जो आपके कस्टमर को सूट करता हो.




होलसेल में शूज खरीदने के लिये आप हमारे इस ब्लाग की मदद ले सकते है।
आप हमें नीचे कमेंट करे या फिर हमारे व्हाटसअप से जुड कर अच्छे होलसेलर से जुड कर अपना व्यापार शुरू कर सकते है।
हम आपको व्यापार शुरू करने में पूरी मदद करेंगे। इसके लिये आप लोन भी ले सकते है जिसकी जानकारी भी आप हमसे ले सकतें है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!