1 जनवरी की तारीख़ जो की सम्पूर्ण विश्व मे अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से नव वर्ष के रूप मे मनाई जाती है कुछ वर्षो से इस तारीख़ के समय मन उधेड़बुन मे रहता है। कभी सोचता हूं की हम तो सनातनी हिन्दू है और पंचांग के हिसाब से हमारा नव वर्ष तो चैत्र मे प्रारम्भ होता है। फिर क्यों हम अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नव वर्ष का स्वागत करें। कई कई बार सोचता हूं की इस परंपरा को स्वीकार ही नहीं करना है। ना किसी को बधाई देनी है ना किसी की बधाई लेनी है।परन्तु फिर जब 1 जनवरी की मध्य रात्रि से ही फोन और संदेशो के माध्यम से हजारों बधाई शुभकामनायें सन्देश प्राप्त होते है तो फिर लोकाचार व्यवहार के कारण आप अपनी सोच को एक तरफ रख कर बधाई लेते भी है और देते भी है। क्यूंकि मेरे स्वाभाव मे किसी व्यक्ति द्वारा दी गयी शुभकामनाओ का अनादर करना नहीं है। परन्तु मन मे कुछ वर्षों से कहीं न कहीं यह भाव विद्यामान है की हम सनातनी हिंदूओं के परंपरागत त्योहारों और मान्यताओं पर पाश्चात्य संस्कृति के त्योहारों और मान्यताओं ने अतिक्रमण कर लिया है जिसे मिटाया जाना जरुरी है।और भले ही यह संभव न लगता हो फिर भी अपने व्यक्तिगत स्तर पर इस संकल्प को निभाया जाना आवश्यक है।स्कूल और कालेज के ज़माने से लेकर दस वर्ष पूर्व तक इन सब देशी विदेशी विषयों पर ध्यान नहीं जाता था। इसीलिए उस समय कोई भी त्यौहार चाहे वह किसी भी देश या धर्म का हो सामान्य दृष्ठिकोण से देखा जाता था। इसके कई कारण हो सकते है, लेकिन मैं उन कारणों के विषय मे बात नहीं करूँगा। फिर सोचता हूं की मुझ सहित सम्पूर्ण विश्व ही व्यावहारिक रूप से इसी कैलेंडर के हिसाब से चल रहा हैँ तो फिर इस नव वर्ष के अनदेखी कैसे संभव है? आप सहित सभी शासकीय और निजी क्षेत्र के सारे काम काज इसी कैलेंडर के हिसाब से ही तय होते है।स्कूलों मे बच्चों की छुट्टियां तक इसी कैलेंडर से तय होती है।अतः मैंने व्यक्तिगत रूप से यह तय किया है की इसे सिर्फ एक सामान्य तारीख़ माने। लोकाचार की दृस्टि से बधाई लेने और देने का क्रम जारी रखे क्यूंकि इसी तारीख़ के माध्यम से ही सही कई ऐसे लोगो से आपकी बात हो जाएगी जिनसे लम्बे समय से आपका सम्पर्क नहीं हुआ है।परन्तु भावनात्मक रूप से इससे जुड़ने की और उत्सव पूर्वक इसे मानने की आवश्यकता नहीं है। नव वर्ष के अवसर पर मिलने वाली ठण्ड की छुट्टियों का मजा अपने परिवार, माता पिता, बच्चों और मित्रों के साथ व्यतीत कर इस समय का सदुपयोग किया जा सकता है।बस इससे ज्यादा मेरे लिए इस नव वर्ष की तारीख़ की कुछ खास अहमियत नहीं है। आप सभी को अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनायें।
Happy new year 🎊🎊 2025.
#umasellers